Blog

रोहिणी ने लिया बड़ा निर्णय,पार्टी-परिवार से तोड़ दिया नाता

रोहिणी ने लिया बड़ा निर्णय,पार्टी-परिवार से तोड़ दिया नाता
  • PublishedNovember 15, 2025

हार के बाद लालू परिवार में घमासान मच गया है। रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार से नाता तोड़ दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी ने इस बात का ऐलान किया है। रोहिणी आचार्य द्वारा पार्टी और परिवार दोनों को छोड़ने के ऐलान के बाद RJD कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है। हालांकि, अभी इस मामले में लालू परिवार के किसी अन्य की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं। अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।’संजय यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी सलाहकार हैं। बिहार सेवह राज्यसभा सांसद भी हैं। इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने रमीज का नाम लिया है। रमीज सुल्तान तेजस्वी यादव के बहुत करीबी सहयोगी और सलाहकारों में से एक हैं। वे संजय यादव की तरह ही तेजस्वी के इनर सर्कल का हिस्सा माने जाते हैं। वह तेजस्वी यादव के निजी सचिवालय (PSD) में काम करते हैं और पार्टी की रणनीति, मुस्लिम वोट बैंक मैनेजमेंट और चुनावी कैंपेन में अहम रोल निभाते रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, खराब प्रदर्शन को लेकर रोहिणी पर ब्लेम लगाया गया है। कहा गया कि परिवार के विवाद की बात सार्वजनिक होने को लेकर चुनाव में गलत संदेश गया है।

विवाद के बाद जब रोहिणी सिंगापुर चली गई तो चुनाव प्रचार के लिए रोहिणी को फिर बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ राघोपुर प्रचार के लिए जाने दिया गया। रोहिणी छपरा की अलग-अलग सीटों पर जाना चाहती थी लेकिन नहीं जाने दिया गया।शुक्रवार को काउंटिंग की शुरुआत होने समय रोहिणी ने Good luck कहा तो तेजस्वी ने कोई जवाब नहीं दिया। रमीज तेजस्वी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। वह यूपी का रहने वाले हैं। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी के साथ देखे जाते थे। रमीज समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद के दामाद हैं। संजय यादव रोहिणी को तेजस्वी के लिए खतरा मानते हैं। पहले से भी रिश्तों में दरार थी।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *