Blog

तेजस्वी यादव के माई बहन मान योजना पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार,बिहार की जनता ने लालू प्रसाद जी के 15 साल देखे हैं..

तेजस्वी यादव के माई बहन मान योजना पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार,बिहार की जनता ने लालू प्रसाद जी के 15 साल देखे हैं..
  • PublishedDecember 15, 2024

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनी तो गरीब माताओं और बहनों को हर माह पच्चीस सौ रुपए की राशि दी जाएगी। दरभंगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि माई बहिन मान योजना के तहत यह राशि हर महीने उनके खाते में भेज दी जाएगी। इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है। बीजेपी नेता विजय सिन्हा के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार की जनता किसी भी हालत में राजद के हाथ में बिहार की कमान कभी नहीं देगी।पटना में पत्रकारों से बाद करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने लालू प्रसाय दाव के 15 साल के शासन काल को देखा है। राज्य की जनता जानती है कि किस तरह से जनता को लूटने का काम गया। सरकार मुख्यमंत्री रहते लालू यादव ने साढ़े नौ सौ करोड़ का चारा घोटाला किया और खजाना लूट दिया। यह भी सबको पता है कि रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी दी और उसके बदले गरीबों से जीन लिखवा ली गई। लालू परिवार को लोग समझ गए हैं।

इसलिए इस परिवार पर किसी को भरोषा नहीं है। बिहार के लोग किसी भी हालत में लालू परिवार के हाथों में बिहार की सत्ता नहीं सौंपेगी।इससे पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव के लिए राजनीति कोई कमिटमेंट नहीं बल्कि एक एन्टरटेनमेंट है। मन लगाने के लिए कुछ बोलते रहते हैं। केवल हवा-हवाई दावे और वादे करना उनका काम है। जिसका कोई तार्किक और व्यवहारिक आधार नहीं होता।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *