तारापुर से लड़ेंगे सम्राट चौधरी,बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सूची में 71 प्रत्याशियों का नाम है. पार्टी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में सम्राट चौधरी के अलावा रामकृपाल यादव, संजीव चौरसिया, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह और मंगल पांडे जैसे बड़े नाम हैं. पार्टी की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को भी जगह दी गई है. विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.टिकट कटने के बाद नंदकिशोर ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत है.

उन्होंने आगे कहा कि पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा.सम्राट चौधरी को जिस सीट से टिकट दिया गया है उसे लेकर पेंच फंसा हुआ था. कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार सीट बंटवारे से खुश नहीं हैं. वह ये भी नहीं चाहते थे कि तारापुर से सम्राट चौधरी को उतारा जाए. उन्होंने आपत्ति भी जताई थी.