91717 करोड़ का बिहार विधानसभा में पेश हुआ द्वितीय अनुपूरक बजट,नीतीश कुमार को घोषित किया गया सदन के नेता

राज्यपाल ने अभिभाषण ने नीतीश सरकार के विकास कार्य की तारीफ की. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के क्षेत्र में हुए काम की चर्चा की. कहा कि एक करोड़ नौकरी और रोजगार पर सरकार तेजी से काम कर रही है. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन से कई योजना की शुरुआत हुई. राज्यपाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया. लगभग आधे घंटे राज्यपाल का भाषण चला।नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन किया. कल सत्र के चौथे दिन इसकी घोषणा की जाएगी. पहले भी नरेंद्र नारायण यादव विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन का नेता घोषित किया. तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया, लेकिन तेजस्वी यादव आज सदन में मौजूद नहीं है. मंगलवार को ही दिल्ली चले गए थे.वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने विधानसभा के सदन पटल पर 2025- 26 का द्वितीय अनुपूरक बजट रखा.

2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट 91717.11 करोड़ रुपए का है. इसमें स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के मद में 40462.99 करोड़ रुपए और वार्षिक स्कीम के मद में 51253.77 करोड़ रुपए रखा गया है।

Exit mobile version