Blog

करोड़ों की डील को लेकर फंस गई शाहरुख खान की बेटी सुहाना,जानिए क्या है पूरी मामला?

करोड़ों की डील को लेकर फंस गई शाहरुख खान की बेटी सुहाना,जानिए क्या है पूरी मामला?
  • PublishedSeptember 2, 2025

शाहरुख खान इस वक्त अपनी फिल्म के साथ ही बच्चों के करियर पर भी फोकस कर रहे हैं. जहां बेटे आर्यन का जल्द डायरेक्शन डेब्यू होगा. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म King से बेटी सुहाना खान भी थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं. इसी बीच करोड़ों की डील को लेकर सुहाना खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कुछ समय पहले ही शाहरुख की लाडली ने अलीबाग में जमीन खरीदी थी. अब खबर आ रही है कि करोड़ों में हुई इस डील के लिए सुहाना खान ने अनुमति नहीं ली थी.दरअसल सुहाना ने अलीबाग के थाल गांव में जमीन खरीदी थी. चर्चा थी कि करीब 12.91 करोड़ में यह जमीन खरीदी गई है. अब उसी गांव से जानकारी सामने आई है कि जो जमीन सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए दी गई थी. उसे सुहाना खान ने बिना अनुमति के खरीद लिया है.

यानी उन्होंने बिना परमिशन के ही अलीबाग में जमीन खरीदी है.सुहाना खान की यह डील काफी चर्चा में रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना खान ने तीन बहनों से जमीन खरीदी थी. जिनका नाम है- अंजलि, रेखा और प्रिया. कहा गया था कि उन्हें मां-बाप से जमीन विरासत में मिली थी. वहीं उन्होंने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी दी थी. पर नई जानकारी से पता लगा कि सरकार ने किसानों को वो जमीन खेती के लिए दी थी. और सुहाना ने बिना परमिशन के वो डील की है. इतना ही नहीं, इस मामले की अब जांच चल रही है. वहीं अलीबाग तहसीलदार से एक निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है.इस मामले में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने आदेश दिया है. साथ ही सुहाना खान ने जो करोड़ों की डील की है, उसकी जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी. दरअसल जमीन खरीदते वक्त जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स बनाए गए, उसमें सुहाना खान को किसान दिखाया गया था. वहीं जिस नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्टर हुई है, वो नाम है- Deja Vu Farm Pvt Ltd. इस कंपनी के डायरेक्टर और कोई नहीं, बल्कि गौरी खान की मां और भाभी हैं. हालांकि, यह उनकी अलीबाग में पहली प्रॉपर्टी थी. इसके बाद उन्होंने एक और इन्वेस्टमेंट किया था. एक्ट्रेस ने एक साल के अंदर दूसरी बार अलीबाग के बीच फ्रंट पर 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी खरीदी थी.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *