Blog

ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनाए जाएंगे शिंदे और फडणवीस!मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन है जारी

ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनाए जाएंगे शिंदे और फडणवीस!मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन है जारी
  • PublishedNovember 26, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में महायुति की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा है. हालांकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कराड में मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई हैमहायुति ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समय-समय पर यह स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला तीनों दलों के नेता मिल बैठकर करेंगे. अगर तीनों नेता मिलकर फैसला करते हैं और भाजपा आलाकमान की मुहर लगती है तो देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक वे ढाई साल तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रह सकते हैं।साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि एकनाथ शिंदे ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि, अभी इस पर दिल्ली में कोई चर्चा नहीं हुई है. गौरतलब है कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने विधानसभा चुनाव से पहले बयान दिया था कि मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है, जिसके बारे में चर्चा नहीं होती।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *