Blog

चांदी ने रचा नया इतिहास,नए कीमतों ने तोड़े डाले सारे रिकॉर्ड!

चांदी ने रचा नया इतिहास,नए कीमतों ने तोड़े डाले सारे रिकॉर्ड!
  • PublishedDecember 11, 2025

घरेलू बाजार में आज की सुबह कीमती धातुओं के लिए इतिहास रचने वाली साबित हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 62.50 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस तेज बढ़त का असर भारत पर भी दिखा है और चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गया है। सोना भी पीछे नहीं रहा और मजबूत बढ़त के साथ नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ गया।इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बुधवार देर रात लिया गया बड़ा फैसला। फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। इस फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की डिमांड अचानक तेज हुई और इसका सीधा असर भारत के घरेलू बाजार पर भी दिखा।सोने की कीमतों में 11 दिसंबर की सुबह बढ़ोतरी देखी गई है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,30,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं मुंबई में यह कीमत 1,30,320 रुपये प्रति 10 ग्राम है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें घटने पर लोग अक्सर सोने में ज्यादा निवेश करते हैं, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।ग्लोबल मार्केट में भी तेज चमकग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी की रफ्तार तेज रही। अमेरिकी सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1% से अधिक उछलकर 4,271.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इस साल अमेरिकी फेड ने कुल 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर अपनी बेंचमार्क दर को 3.50-3.75% के दायरे में ला दिया है, जो 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ब्याज दरें घटते ही निवेशकों का रुझान एक बार फिर सेफ-हेवन यानी सोने और चांदी की ओर बढ़ गया है।गुडरिटर्न्स के अनुसार आज प्रमुख शहरों में 24 कैरेट गोल्ड के दाम इस प्रकार हैं-शहर सोने का दाम (रुपये प्रति 10 ग्राम)दिल्ली 1,30,350मुंबई 1,30,200चेन्नई 1,31,460कोलकाता 1,30,200अहमदाबाद 1,30,250वडोदरा 1,30,250बेंगलुरु 1,30,200हैदराबाद 1,30,200केरल 1,30,200पुणे 1,30,200फेड की दर कटौती के बाद सोना-चांदी में तेजी और तेज हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता बनी रही, तो कीमती धातुओं का रुझान आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकता है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *