Blog

कुछ ताकतें गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहती हैं,सनातन महाकुम्भ कार्यक्रम में बोले धीरेन्द्र शास्त्री

कुछ ताकतें गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहती हैं,सनातन महाकुम्भ कार्यक्रम में बोले धीरेन्द्र शास्त्री
  • PublishedJuly 7, 2025

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सनातन महाकुम्भ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य धीरेंद्र शाश्त्री भी शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में वैसे ही बहार है। बिहार पहला राज्य होगा जो हिन्दू राष्ट्र होगा। हमारे मन में था, पटना दोबारा आ गये, पिछली बार सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिल सकी थी।” धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में आगे कहा, “सनातन का मतलब है पूरे विश्व का विश्व गुरु, हर हर महादेव। बिहार के पागलों, एक बात गांठ बांध लो, हम सब हिन्दू एक हैं।”धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी वर्तमान में कहीं भाषा तो कहीं क्षेत्रवाद की लड़ाई चल रही है, लेकिन हिन्दुओं को बंटने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है कि भगवा-ए-हिन्द होना चाहिए।

हमें किसी विरोधियों से दिक्कत नहीं है, हमें उन हिन्दुओं से दिक्कत है जो जाति के नाम पर लड़ाते हैं। हम किसी पालकी के नहीं हैं, जिस-जिस पालकी में हिन्दू हैं, हम उसके हैं।आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने इसके साथ ही बिहार में पदयात्रा करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम हिन्दुओं को जोड़कर रहेंगे। चुनाव के बाद बिहार में भी पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा हम चुनाव के बाद करेंगे, ताकि राजनीति का आरोप न लगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगा में चांद चाहते हैं, हम चांद पर तिरंगा चाहने वाले हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि दिल्ली से वृन्दावन तक हम 7 नवंबर से पदयात्रा करेंगे। इसके बाद बिहार की पदयात्रा की जाएगी।इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जहां देखो वहां तनाव बढ़ता जा रहा है। हमको डरने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी निर्भय होकर अखंड हिन्दू धर्म के पथ पर चलते रहें। उन्होंने कहा कि वही भारत में राज करेगा जो वंदे मातरम कहेगा। जिस प्रकार से राम मंदिर बना है, उसी प्रकार बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जो बांटना चाहेगा वो स्वयं बंट जायेगा। जो काटना चाहेगा, स्वयं कट जायेगा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *