Blog

तेज प्रताप के पार्टी को मिल गई मान्यता!चुनावी मूड में रंगे लालू के लाल

तेज प्रताप के पार्टी को मिल गई मान्यता!चुनावी मूड में रंगे लालू के लाल
  • PublishedAugust 19, 2025

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सूबे में राजनीति चरम पर पहुंच गई है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘ जनशक्ति जनता दल ‘ रखा है।बीते दिन हीं वो चुनाव आयोग में पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे थे.जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल पार्टी के अध्यक्ष और सचिव के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस पार्टी का गठन 2020 में हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव में तेज प्रताप के करीबी माने जाने वाले बालेंद्र दास ने जनशक्ति जनता दल पार्टी से ही चुनाव लड़ा था. उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में बांसुरी भी मिली थी.

बता दे कि कुछ ही दिनों पहले चुनाव आयोग की तरफ से राज्य की कई वैसी पार्टियों को नोटिस जारी किया गया था और यह भी कहा गया था कि वह जरूरी कागजात के साथ पार्टी का रिनुअल कराएं. इसके बाद तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल पार्टी के अध्यक्ष और सचिव के साथ सभी अहम दस्तावेज लेकर के निर्वाचन आयोग पहुंचे. ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव होंगे?खबर है कि सोमवार को जनशक्ति जनता दल को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने करीब 30 मिनट तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बातचीत की और इस पार्टी को अपने नाम पर रजिस्टर करा लिया है. हालांकि तेज प्रताप यादव जब मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के बाद बाहर निकले और मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उनका कहा कि वह महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम को काटे जाने के मुद्दे को लेकर के निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे थे.तेज प्रताप यादव ने बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा निकाली जा रही वोट अधिकार यात्रा पर बयान भी दिया था. जिसमें तेज प्रताप यादव ने कहा था कि इस यात्रा से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. तेज प्रताप का कहना था कि मुद्दा रोजगार, शिक्षा जैसी चीज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी SIR के मुद्दे पर यात्रा निकालकर समय बर्बाद कर रहे हैं.तेज प्रताप के फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ उनके 12 साल के रिश्ते की बात सामने आई थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. इसके बाद RJD प्रमुख और तेज प्रताप के पिता लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. पिछले महीने ही तेज प्रताप ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि महुआ ही उनकी कर्मभूमि है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *