संवाद यात्रा के तहत तेजस्वी यादव आज रहेंगे सिवान दौरे पर,मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिए चलेंगे नई रणनीति

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहली बार सिवान दौरे पर आए हैं. आठवें चरण की संवाद यात्रा के तहत वह तीन जिलों के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह हिना शहाब से भी मुलाकात कर सकते हैं।आज 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक तेजस्वी यादव सिवान सहित तीन जिलों में आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. सिवान में आज के कार्यक्रम में तेजस्वी के साथ शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब भी शामिल होगें.

कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब फिर से आरजेडी में शामिल हुए थे. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने इन दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी कि तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में आज 30 जनवरी 2025 को सिवान के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दिनांक 31 जनवरी 2025 को सारण और 1 फरवरी 2025 को वैशाली जिले में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है. इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है।