Blog

15 अगस्त,चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन,DJ पर लगा बैन वहीं ताजिया जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

15 अगस्त,चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन,DJ पर लगा बैन वहीं ताजिया जुलूस की होगी वीडियोग्राफी
  • PublishedAugust 12, 2025

15 अगस्त, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है. खुफिया तंत्र को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है.बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. एडीजी पंकज दराद ने बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम है, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े पैमाने पर मनाता है. इसको देखते हुए खास आबादी वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है. इन इलाकों में एसपी, डीएम और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे.बताया गया कि चेहल्लुम के दौरान कई जगह ताजिया जुलूस भी निकलते हैं. ऐसे जुलूस की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि चेहल्लुम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसके लिए मुस्लिम बहुल इलाके में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है.

उधर दूसरी ओर डीजे पर बैन लगा दिया है. एडीजी पंकज दराद ने इसको लेकर सख्त चेतावनी दी है. कहा है, “चेहल्लुम मातम का पर्व है. अगर किसी ने डीजे बजाया तो सीधी कार्रवाई होगी. चेहल्लुम के दौरान यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया जो ऐसे लोगों पर भारतीय दंड संहिता और सीसीए के तहत कार्रवाई होगी.”सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. पंकज दराद ने बताया कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है. बिहार पुलिस के पास इस वक्‍त 8000 से अधिक ट्रेनी रिक्रूट, सैप की 40 कंपनियां, 12 अतिरिक्त डीजी रिजर्व, सीआरपीएफ की 7 कंपनियां हैं. इन बलों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *