राजधानी पटना में बिहार बंद का दिखा असर,डाकबंगला चौराहे पर ही सो गए NDA कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज बिहार बंद के आह्वान पर तारापुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी के NDA कार्यकर्ता सड़क पर ही आकर सो गए। महिला कार्यकर्ता ने कहा कि सिर्फ मोदी की मां का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। विपक्ष के नेता जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे। हम आदमी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। प्रदर्शन के दौरान वहां महिला और पुरुष कार्यकर्ता नजर आए।तारापुर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक के समीप सुबह 07 बजे से सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया और बाजार की दुकानों को भी बंद कराया। विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की मां को गाली देना केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है।

जय कृष्ण सिंह, शंभु शरण चौधरी और युवा नेता गौतम राज ने संयुक्त बयान में कहा कि इस टिप्पणी से देश की हर मां-बहन का अपमान हुआ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बिहार बंद का अररिया में अब तक मिला जुला असर ही दिख रहा है। नौ बजे तक सड़कों पर गाड़ियां चलती रही। बाजार की दुकानें भी खुली मिली। हालांकि कुछ दुकानें जरूर बंद मिली। बाजार में इक्के दुक्के ही एनडीए के कार्यकर्ता नजर आए। हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किये हैं। एनडीए द्वारा रेल, अस्पताल, दवा दुकान, नेशनल हाइवे, एम्बुलेंस आदि को बंद से मुक्त करने की घोषणा से आम लोगों को काफी राहत मिली है। इधर जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं धरना तो कहीं रैली की खबर है। इस दौरान प्रदर्शन कर राहुल व तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी।