NDA उम्मीदवारों की आज जारी होगी पहली लिस्ट,कांग्रेस में सीट और कैंडिडेट को लेकर मंथन जारी
बिहार में पहले फेज के लिए नामांकन में अब महज 4 दिन बाकी हैं। आज एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ सकती है। महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है। एनडीए की तरफ से जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है। उस पर पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है। आज शाम एनडीए के सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास पहुंचे हैं। गोपाल मंडल ने कहा उनके टिकट को काटने की साजिश हो रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो, उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर गोपाल मंडल अपनी बात रखेंगे।तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर (बुधवार) को राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। RJD के नेता लोगों से पहुंचने की अपील कर रहे हैं। सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि एक-दो दिन में सीटों का फाइनल ऐलान हो जाएगा। सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है।

महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है। सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बात की है। इसमें सीटों पर सहमति बनी है। चर्चा है कि RJD से 60 सीटों का ऑफर मिलने के बाद आज कांग्रेस CEC की मीटिंग में सीट और कैंडिडेट को लेकर मंथन होगा।जेडीयू का सिंबल मिलने के बाद आज अनंत सिंह सुबह 10 बजे नॉमिनेशन फाइल करेंगे। अनंत सिंह ने अपने समर्थकों से भारी संख्या में नामांकन के दौरान शामिल होने की अपील की है। इस दौरान जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं।