Blog

इन जिलों में हो सकती है बारिश,छठ पूजा पर मौसम विभाग का अलर्ट आया सामने

इन जिलों में हो सकती है बारिश,छठ पूजा पर मौसम विभाग का अलर्ट आया सामने
  • PublishedOctober 26, 2025

देशभर में आज छठ महापर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार में इसे सबसे ज्यादा उत्सुकता के साथ मनाया जाता है. बिहार में छठ को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. बारिश के कारण छठ घाटों पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. लोगों को इस दौरान फिसलन और जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.मौसम विभाग ने अनुसार, बिहार में छठ के दौरान यानी 26 से 28 अक्टूबर के बीच कई जिलों में बारिश के बादल बनते नजर आ रहे हैं, जिससे बारिश हो सकती है. 27 और 28 को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 27 तारीख को अर्घ्य के समय भी कई जिलों में बारिश हो सकती है.

बारिश के अलर्ट को लेकर मौसम विभाग ने प्रशासन को छठ घाटों पर विशेष तैयारी करने को लेकर कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.सुबह के समय धुंध और कोहरा बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान 19 से 17 डिग्री सेल्सियस करने तक की संभावना है. बारिश के बाद मौसम में गिरावट आने की संभावना है. छठ के बाद यानी 30 और 31 अक्टूबर को लेकर भी मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में 30 अक्टूबर, जबकि सुपौल, किशनगंज, अररिया और मधेपुरा जिले के कुछ इलाकों में 31 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है.इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. छठ के दौरान कुछ इलाकों में होने वाली बारिश से घाटों पर पूजा के दौरान काफी परेशान हो सकती है. जलभराव और फिसलन साल भर के त्योहार का मजा किरकिरा कर सकती है. आने वाले परेशान को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है. छठ के दौरान राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर नालंदा, भभुआ, बांका, रोहतास जमुई, गया और खगड़िया, सहित जिलों में बारिश का अलर्ट है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *