Blog

बिहार के कई जिलों में होगा भारी बारिश,आंधी-तूफान के साथ होगा मेघगर्जन

बिहार के कई जिलों में होगा भारी बारिश,आंधी-तूफान के साथ होगा मेघगर्जन
  • PublishedJuly 14, 2025

देशभर में मॉनसून फुल एक्टिव हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है। मॉनसूनी आफत का कहर मैदान से लेकर पहाड़ तक दिख रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज आंधी और तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से आगामी 17 जुलाई तक के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि विभिन्न राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह गरज के साथ बिजली भी कड़कने की संभावना जताई गई है। वहीं, तो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी आज सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में 17 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है।

प्रयागराज में गंगा और यमुना में उफान के कारण बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैल गया है। लेटे हनुमान मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। संगम के रास्ते जलमग्न हो गए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की बारिश-बिजली गिरने और बाढ़ से मौत हो चुकी है।मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दोबारा मानसून सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *