Blog

कैसे जांच करेंगे SIR फॉर्म जमा हुआ या नहीं?जान लीजिए ऑनलाइन प्रक्रिया

कैसे जांच करेंगे SIR फॉर्म जमा हुआ या नहीं?जान लीजिए ऑनलाइन प्रक्रिया
  • PublishedNovember 29, 2025

देश के नौ राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची की शुद्धिकरण के लिए फॉर्म भरने और जमा करने को लेकर वोटर्स में भ्रम है. कई इलाकों में बीएलओ नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की है. इसके साथ ही कई लोगों ने बीएलओ को फॉर्म जमा दिया है, लेकिन संशय में हैं कि उनका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं. ऐसे में चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वोटर्स खुद घर बैठे अपने फॉर्म की स्थिति जांच कर सते हैं और यदि किसी त्रुटि की जानकारी मिलती है, तो जानकारी दे सकते हैं.चुनाव आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की प्रक्रिया चल रही है. मतदाता voters.eci.gov.in/enumeration-form-new में जाकर ऑनलाइन यह जानकारी हासिल कर सकतके हैं कि बीएलओ ने Enumeration form ऑनलाइन जमा किया है या नहीं.चुनाव आयोग ने अपने वोटर्स सर्विस पोर्टल पर एक आसान चार-स्टेप प्रोसेस शुरू किया है ताकि वोटर अपने सबमिशन का स्टेटस कन्फर्म कर सकें.वोटर अपने एन्यूमरेशन फॉर्म BLO या ऑनलाइन जमा कर रहे हैं. ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करने में देरी कम करने और ट्रांसपेरेंसी पक्का करने के लिए, इलेक्शन कमीशन ने एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन फीचर शुरू किया है, जिससे वोटर यह चेक कर सकते हैं कि उनके फॉर्म डिजिटाइज्ड हैं या नहीं.चुनाव आयोग की वेबसाइट खोलने के बाद पहले आप जिस राज्य के मतदाता हैं, उस राज्य को चुनना होगा और फिर एपिक संख्या दर्ज करनी होती है. ये सभी जानकारी भरने के बाद यदि एन्यूमरेशन फॉर्म बीएलओ द्वारा अपलोड कर दिया गया है, तो स्क्रीन पर इसकी जानकारी मिलेगी और दिखाई देगा कि फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हुआ है.जिन लोगों ने अपना एन्यूमरेशन फॉर्म खुद ऑनलाइन भी सब्मिट किया है. उनके लिए भी समान प्रक्रिया ही है. इससे वोटर्स बार-बार बीएलओ के पास जाने अथवा उसे कॉल करने की परेशानी से बच जाते हैं. चुनाव आयोग ने यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी बनाई है, ताकि मतदाताओं को कोई अविधा नहीं है.निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि एन्यूमरेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करने में केवल एक-दो मिनट का समय लगता है. ऐसे में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए इसकी जांच अवश्य करें.यदि आपका Enumeration Form अपलोड कर दिया गया तो आपको एक संदेश दिखेगा कि आपका फॉर्म मोबाइल नंबर के साथ पहले ही जमा कर दिया गया है.अगर आपको वह मैसेज नहीं दिखता है (या फॉर्म खाली दिखता है), तो इसका मतलब है कि फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है, आपको इसे दोबारा सबमिट करना पड़ सकता है या अपने इलाके के BLO से संपर्क करना पड़ सकता है.अपलोड स्टेटस कैसे चेक करें?पहला स्टेप: मतदाता voters.eci.gov.in पर जाए और Fill Enumeration Form पर क्लिक करें.वोटर्स सर्विस पोर्टल (voters.eci.gov.in) खोलने पर, यूज़र्स को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सेक्शन के तहत Fill Enumeration Form ऑप्शन चुनना होगा. इससे वे लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं.चरण दो: अपने मोबाइल नंबर या EPIC का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.जो यूजर पहले से हैं, वे अपने मोबाइल नंबर/EPIC नंबर, कैप्चा और OTP का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते हैं.

पहली बार यूजर बनने वालों को आगे बढ़ने से पहले साइन अप करना होगा.चरण तीन: अपना राज्य चुनें और अपना EPIC नंबर डालेंलॉग इन करने के बाद, पोर्टल एक सर्च फॉर्म दिखाएगा. यूजर को अपना राज्य चुनना होगा और अपना EPIC (वोटर ID) नंबर डालना होगा, फिर सर्च पर क्लिक करना होगा.चरण चार: अपने फॉर्म का स्टेटस देखेंअगर BLO ने पहले ही एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड कर दिया है, तो स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा: आपका फॉर्म पहले ही सबमिट हो चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए अपने BLO से संपर्क करें. अगर यह कन्फर्मेशन नहीं दिखता है, तो पोर्टल अपने आप एक खाली एन्यूमरेशन फॉर्म खोलेगा, जिससे पता चलेगा कि डेटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है.lअगर स्टेटस में सबमिट किया गया नहीं दिखता है, तो वोटर्स को इंतजार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि BLO अलग-अलग फेज में फॉर्म अपलोड करना जारी रखे हुए हैं. अगर पोर्टल गलत डिटेल्स या अचानक सबमिटेड स्टेटस दिखाता है, तो वोटर्स को जानकारी के लिए असाइन किए गए BLO से कॉन्टैक्ट करना चाहिए.फॉर्म भरने का प्रोसेस सही मदताता सूची की रीढ़ की हड्डी होता है. चुनाव आयोग के वेरिफिकेशन सिस्टम को डिजिटाइज करने से, वोटर्स के पास अब फॉर्म अपलोड को मॉनिटर करने का एक ट्रांसपेरेंट तरीका है, जिससे गलतियां कम होती हैं और यह पक्का होता है कि उनके नाम मतदाता सूची में सही दिखें.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *