Blog

त्यौहार को देखते हुए यूपी-बिहार के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें,जान लीजिए समय

त्यौहार को देखते हुए यूपी-बिहार के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें,जान लीजिए समय
  • PublishedOctober 19, 2025

देशभर में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। दूसरे शहरों और राज्यों में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों के लिए घर पर परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए आज ही प्रस्थान करना होगा। अगर आप भी अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं लेकिन ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं है, तो हम यहां आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे। यहां हम आपको उन ट्रेनों के बारे में बताएंगे, जो आज (19 अक्टूबर) देश के अलग-अलग हिस्सों से यूपी और बिहार के लिए रवाना हो रही हैं।गाड़ी संख्या- 05116, उधना-छपरा स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09031, उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09067, उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09069, उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09081, उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09216, वलसाड-बरौनी स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09151, प्रतापनगर-जयनगर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 09429, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 05212, सोगरिया-बरौनी स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या- 04823, जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेनत्योहारों की वजह से इस समय रेगुलर ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना असंभव है। ऐसे में अब स्पेशल ट्रेनें ही आम आदमी के लिए आखिरी सहारा हैं। बताते चलें कि भारतीय रेल कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इन रूटों में पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, समस्तीपुर और धनबाद के नाम शामिल हैं। इस साल रेलवे ने पिछले साल की तुलना में त्योहारों के लिए दोगुनी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

पिछले साल दिल्ली से पटना रूट पर स्पेशल ट्रेनों के जरिए 280 ट्रिप लगाए गए थे, जिसे इस साल बढ़ाकर 596 किया जा रहा है। पिछले साल दिल्ली से पटना के लिए एक स्पेशल वंदे भारत चलाई गई थी, इस बार दो स्पेशल वंदे भारत चलाई जा रही हैं, जो करीब एक महीने की अवधि में 65 ट्रिप लगाएगी। इनके अलावा, सहरसा, जयनगर, प्रयागराज, वाराणसी और छपरा के अलावा कुछ अन्य रूटों पर भी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *