Blog

इन राज्यों को जल्द मिलेंगे नए प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा ने शुरू की मंथन

इन राज्यों को जल्द मिलेंगे नए प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा ने शुरू की मंथन
  • PublishedJuly 1, 2025

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ होता दिख रहा है. देश के चार राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम तकरीबन फाइनल कर लिए हैं, जिसका औपचारिक ऐलान मंगलवार को कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर साफ होने के बाद अब नजर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर है. सभी के मन में सवाल यही है कि बीजेपी यूपी और एमपी में पार्टी की कमान किसे सौंपेगी?महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए सोमावार को नामांकन दाखिल हो चुका है.

इन चारों राज्यों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान गुरुवार की शाम 5 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. तेलंगाना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एन रामचंद्र राव का नाम आने के बाद फायरब्रांड नेता और विधायक राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि रामचंद्र राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के चलते राजा सिंह ने बीजेपी की सदस्यता छोड़ दी है.बीजेपी से महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र चव्हाण ने नामांकन दाखिल किया है. उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र भट्ट ने नामांकन किया है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष के लिए डा. राजीव बिंदल ने अपना नामांकन पत्र भरा है. तेलंगाना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एन रामचंद्र राव ने नामांकन किया है. इस तरह से चारों नेताओं का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चयन होना तय है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई अन्य पर्चा नहीं भरा गया है।महाराष्ट्र में मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया और उनका अब पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालना तय माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू मंगलवार को रवींद्र चव्हाण के नाम का ऐलान कर सकते हैं. इसी तरह से उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट को दूसरी बार पार्टी की बागडोर सौंपी जा रही है, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा करेंगे. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर डा. राजीव बिंदल एक बार फिर से विराजमान होने जा रहे हैं, जिनके नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे. तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए एन रामचंद्र राव का नाम तय है।महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल और तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष पद के नाम पर सियासी तस्वीर साफ होने के बाद अब सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पर टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उनकी जगह नए चेहरे की तलाश चल रही है. ऐसे ही मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है और उनकी जगह नए अध्यक्ष का चुनाव होना है.मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई है जबकि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कराने का जिम्मा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऊपर है. बीजेपी के लिए यूपी और एमपी दोनों ही प्रदेशों में अध्यक्ष का नाम फाइनल करना काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. इसीलिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव काफी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पार्टी को तमाम तरह के सियासी समीकरणों का भी ध्यान रखना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी को सरकार व संगठन में बेहतर तालमेंल को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष का चुनाव करना है. बीजेपी की रणनीति उत्तर प्रदेश में बतौर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या दलित चेहरे को मौका देने की है.उत्तर प्रदेश की सत्ता पर योगी आदित्यनाथ विराजमान हैं, जो ठाकुर जाति से आते हैं. सत्ता सवर्ण हाथों में है तो संगठन की जिम्मेदारी ओबीसी या फिर दलित को सौंपने की है. बीते लोकसभा चुनाव में दलित और ओबीसी दोनों ही वर्ग के वोट बैंक छिटके हैं, ऐसे में बीजेपी यह तय नहीं कर पा रही है कि मौजूदा परिस्थितियों में किस वर्ग पर दांव खेला जाए.वहीं, बीजेपी को मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को फाइनल करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का नाम भी चल रहा है. वहीं, इस बात की भी चर्चा है कि पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. मध्य प्रदेश में सत्ता की बागडौर ओबीसी चेहरा मोहन यादव के हाथों में है तो संगठन की कमान किसी सवर्ण या फिर आदिवासी नेता को सौंपने की बात कही जा रही है. इसके लिए कई नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है, लेकिन फाइनल मुहर अभी तक नहीं लगी है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *