Blog

कटरीना कैफ,जूही चावला से लेकर आमिर खान तक का CA है ये बंदा!सबका रखता है लेखा-जोखा

कटरीना कैफ,जूही चावला से लेकर आमिर खान तक का CA है ये बंदा!सबका रखता है लेखा-जोखा
  • PublishedJune 12, 2025

फिल्मों का ‘राजा’ कौन? इस सवाल के जवाब के लिए लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हैं. रियल लाइफ और कमाई में KING कौन? इसके जवाब के लिए स्टारडम और कुल संपत्ति देखी जाती है. हर साल एक्टर्स करोड़ों की कमाई करते हैं. बात जब सुपरस्टार आमिर खान की हो, तो सोचा है कि वो पैसे कमाते तो हैं. पर इसे संभालने की जिम्मेदारी किसके हाथ है? खुद उनके, बच्चों के या फिर एक्स पत्नी और गर्लफ्रेंड… सबका सीधा जवाब है- इनमें से कोई भी नहीं. यह जिम्मा खुद उन्होंने बिमल पारेख को सौंपा हुआ है. आखिर कौन है ये शख्स? जिसके लिए आमिर खान ने कहा कि- वो मुझे एक पल में कंगाल कर सकता है।आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बिमल पारेख का जिक्र किया था. जिसे मजाक में अपनी सौतेली मां बताते हुए भी दिखाई दिए थे. सुपरस्टार का कहना था कि शुरुआत से ही उनका पूरा ध्यान क्रिएटिविटी पर रहा है.

पैसों में कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही. उनके पूरे पैसों की जिम्मेदारी बिमल पर है. यहां तक बोल गए थे कि वो मेरे पैसों का क्या करता है वो नहीं जानते. वो चाहे तो एक पल में उन्हें कंगाल कर सकता है और एक्टर उसे रोक नहीं पाएंगे. पर बिमल पारेख है कौन? आइए बताते हैं।बिमल पारेख बॉलीवुड वालों के पसंदीदा चार्टेड अकाउंटेंट हैं. साथ ही फाइनेंशियल एडवाइजर भी हैं. सिर्फ आमिर खान ही नहीं, वो रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, जूही चावला से लेकर कपिल शर्मा तक के सीए हैं. साथ ही कई प्रोडक्शन हाउसेज को फाइनेंशियल गाइडेंस दे चुके हैं. जिसमें फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी का Excel Entertainment, जोया अख्तर-रीमा का टाइगर बेबी, भंसाली और आशुतोष गोवारिकर का प्रोडक्शन हाउस शामिल है।हाल ही में एक मीडिया से बिमल पारेख ने खास बात की. साथ ही कहा कि, वो खुद को पावरफुल नहीं मानते. मैं चार्टेड अकाउंटेंट बना, क्योंकि मेरे पिता भी थे. आप की असली पावर उन लोगों से आती है, जिनके साथ आप काम करते हैं. इस दौरान बिमल पारेख ने बताया कि फिल्म में काम कर रहे लोग पैसे नहीं देते. लेकिन इतने सालों में एक भी क्लाइंट को डिफॉल्ट नहीं किया गया है।80 के दशक में उन्होंने एक चार्टेड अकाउंटेंसी फर्म के साथ शुरुआत की थी. जिसमें बॉलीवुड के कुछ लोगों का अकाउंट हैंडल किया जाता था. इसमें जीनत अमान, बी. आर चोपड़ा और नासिर हुसैन की फैमिली शामिल है. लेकिन वो शुरुआत से ही अपना काम शुरू करना चाहते थे. उनके बॉस ने रोकने की काफी कोशिश की, पर जब वो वहां से गए, तो उन्हें दो क्लाइंट दिए गए. पहली- जीनत अमान और दूसरे- आमिर खान, जिन्हें डेब्यू करना था।बिमल पारेख ने बताया कि आमिर खान ने ही जूही चावला को उनके बारे में बताया था. जिसके बाद कई और स्टार्स उनके साथ जुड़ गए. वो पहले सिर्फ इनकम टैक्स ऑडिट वर्क करते थे. बाद में उन्होंने फाइनेंशियल एडवाइजरी का काम भी शुरू किया. वो कहते हैं कि मैंने देखा है कि क्रिएटिव लोग बिजनेस में अच्छे नहीं होते. तो वो बिमल पारेख को कॉल करते हैं. कंपनी सेटअप, स्टूडियो के साथ डील क्रैक करने से लेकर फिल्म के लिए कितनी फीस लेनी चाहिए. सब चीजों को लेकर वो स्टार्स को कंसल्ट करते हैं।साल 2001 में आमिर की दिल चाहता है आई थी. उस दौरान फरहान और रितेश ने बताया था कि वो फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहते हैं. तो बिमल पारेख ने ही उन्हें फाइनेंशियल गाइड किया था. ‘लगान’ की रिलीज के बाद Ashutosh Gowariker ने अपने प्रोडक्शन हाउस बनाने की बात कही. वहीं एक क्लोज फ्रेंड के जरिए भंसाली भी साल 2005 में उनके साथ जुड़े थे. जब जूही चावला, शाहरुख खान, अजीज मिर्जा ने कंपनी Dreamz Unlimited की शुरुआत की थी. उस वक्त उन्हें ही बतौर ऑडिटर अपॉइंट किया गया था. वो एक वक्त पर आमिर और शाहरुख… दोनों की ही बैलेंस शीट साइन करते थे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *