Blog

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल काैर भाभी के पीछे की ये है पूरी कहानी!

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल काैर भाभी के पीछे की ये है पूरी कहानी!
  • PublishedJune 13, 2025

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल काैर भाभी की हत्या से पहले उसको अश्लील कंटेंट बनाने को लेकर सात माह पहले आतंकी अर्श डल्ला ने जान से मारने की धमकी दी थी। निहंगों ने भी उसे सुधरने की चेतावनी दी थी। कमल कौर भाभी के इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिख युवा हैं। आरोपियों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कमल काैर की हत्या की है।गुरुवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी का शव लुधियाना के एक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार यह हत्या का मामला है। शव की हालत देखकर लग रहा है कि करीब हत्या दो दिन पहले की गई है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बठिंडा में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कमल कौर की हत्या किसने और क्यों की है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी लगा है जिसमें 10 जून की सुबह 5:33 बजे एक कार अस्पताल की पार्किंग में आती दिख रही है। एक सिख युवक कार को पार्क कर वहां से चला जाता है। इसी कार की पिछली सीट से कमल कौर का शव बरामद किया गया है। कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थी। वह इंस्टाग्राम पर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार की पिछली सीट से शव बरामद किया गया है। उसके पास से एक पर्स और बैग भी मिला है। जानकारी के अनसुार वह 9 जून को घर से अपनी मां को यह कहकर निकली थी कि वह बठिंडा एक प्रमोशनल इवेंट में जा रही है। इसके बाद उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमें बनाई हैं, जो यह जांच करेंगी कि हत्या के पीछे की वजह क्या है। कमल कौर की मौत की खबर सुनकर मां एवं भाई-बहन बठिंडा पहुंचे। जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। थाना कैंट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी लुधियाना में अपनी मां के साथ रहती थी। वह अक्सर सोशल मीडिया पर लाइव आकर परिवार के सदस्यों को गालियां देती थी। 9 जून को उसने आखिरी पोस्ट डाली थी। अपनी एक फोटो के साथ लिखा था, नो लव, नो इमोशन… शक, शक, शक। इसके बाद वह पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर नहीं आई। माना जा रहा है कि इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहे हैं। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *