Blog

NDA के तीन दलों ने नीतीश के चेहरे पर लगाई मुहर,भाजपा की मजबूरी बने नीतीश कुमार

NDA के तीन दलों ने नीतीश के चेहरे पर लगाई मुहर,भाजपा की मजबूरी बने नीतीश कुमार
  • PublishedNovember 18, 2025

नीतीश कुमार ने सोमवार (17 नवंबर) को सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया. इस पर खिचड़ी पकनी शुरू हो गई कि वो डरे हुए हैं और बीजेपी अंदर ही अंदर कुछ बड़ा कर रही है. सांसद पप्पू यादव ने लगे हाथ नीतीश को महागठबंधन के बिहाफ़ पर घर वापसी का ऑफर भी दे डाला. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा समझिए कि बीजेपी 89 पर रुक गई. नहीं तो इनका टारगेट 105 तक का टारगेट था. दो आदमी मिलकर सरकार बनाना चाहते थे।पप्पू यादव ने जो कहा उस पर महागठबंधन की तरफ से कोई बयान नहीं आया. लेकिन सवाल हवा में तैर गए. क्या नीतीश के मन में बीजेपी को लेकर संशय पैदा हुआ है? नीतीश इस्तीफ़ा देने गये थे तो फैसला बदल क्यों लिया? विधानसभा भंग करने की तारीख 19 नवंबर क्यों दी? JDU विधायक दल की आज होने वाली बैठक टल क्यों गई?NDA के 5 दलों में से 3 के टॉप लीडर बोल चुके हैं कि नीतीश ही CM होंगे.

चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा चुके हैं. यहां तक कि बीजेपी के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कहा कि नीतीश ही CM होंगे इसे लेकर कहीं कोई भ्रम नहीं है. लेकिन इसके बाद भी CM का सुपर सस्पेंस इसलिये नहीं रुक रहा, क्योंकि बीजेपी के बिहार के नेता तो बोल रहे हैं लेकिन दिल्ली वाले नेता मौन हैं. कल PM आवास पर तीनों की 3 घंटे बैठक हुई थी लेकिन ख़बर बाहर नहीं आई। पटना में नीतीश के घर भी NDA नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है, ख़बर वहां से भी नहीं निकल रही।NDA ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, इसलिए वो ही CM के पहले दावेदार हैं। बीजेपी 89 सीटें लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन भूल नहीं सकती कि JDU भी 43 से सीधे 85 सीटें लाई है. परिस्थिति ये है कि बिहार की सियासी धुरी नीतीश कुमार ही हैं. सबसे स्वीकार्य नेता हैं. NDA को मिले जनादेश में ‘सुशासन बाबू’ की छवि की अहम भूमिका है. नीतीश की सीटें बीजेपी से सिर्फ़ 4 कम हैं. JDU दोगुनी ताक़त से लौटी है. केंद्र में NDA की सरकार जेडीयू के 12 सांसदों के समर्थन पर टिकी हुई है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *