Blog

चुनाव तक पीएम मोदी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी,बोले तेजस्वी यादव

चुनाव तक पीएम मोदी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी,बोले तेजस्वी यादव
  • PublishedFebruary 24, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे. भागलपुर में उनका एक दिवसीय कार्यक्रम है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी से 15 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में हैं. प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी एनडीए सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है. बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाजिब सवाल पूछना चाहते हैं।

1) प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय कम जरूर हो गई है. इसका दोषी कौन?

2) बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?

3) बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?

4) बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?

5) प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?

6) केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?

7) प्रदेश में एनडीए के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?

8) बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?

9) 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पिएंगे?10) प्रधानमंत्री बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू कराएंगे?

11) प्रधानमंत्री बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?

12) प्रधानमंत्री बताएं वे बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?

13) प्रधानमंत्री बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?

14) प्रधानमंत्री बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?

15) देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है. आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी. इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्टी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सबकी जुबानी याद आएगी. ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते हैं. 11 वर्ष से आप प्रधानमंत्री हैं, प्रदेश में 20 वर्षों से आपकी सरकार है लेकिन बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है. बिहारवासी अब झूठ, जुमले और प्रचार नहीं चाहते।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *