TMC ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल का किया जमकर विरोध,अखिलेश ने भी बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

कल्याण बनर्जी ने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुस्लिमों के लिए बैकबोन है। वक्फ संशोधन बिल के जरिए बदलाव इस्लामिक परंपराओं और संस्कृति को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिमों के अधिकारों को छिनने का प्रयास है जो असंवैधानिक है। कल्याण बनर्जी ने एक-एक क्लॉज का जिक्र किया और यह समझाने की कोशिश की कि किस तरह से यह संविधान का उल्लंघन है।टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सरकार यह बिल लाकर गलत कदम उठा रही है। यह अल्पसंख्य समुदायों के लिए ठीक नहीं है।

सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए। टीएमसी वक्फ संशोधन बिल का पुरजोर विरोध करती है।अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल बीजेपी के वाटर लू साबित होगा। बीजेपी के मंत्री जी कोई उम्मीद लेकर नहीं आए। यह सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी मुस्लिमों में भी बंटवारा करना चाहते हैं।

Exit mobile version