Blog

महाकुंभ का आज है 35वां दिन,स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

महाकुंभ का आज है 35वां दिन,स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
  • PublishedFebruary 16, 2025

आज महाकुंभ का 35वां दिन है। तीर्थनगरी प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। जिस तरह से मेले में श्रद्धालुओं की संख्या है उसे देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाये जाने की चर्चा हो रही है लेकिन फिलहाल अधिकारियों ने इससे इनकार किया है। मेले में अब तक 51 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। इस बीच शहर में जाम के कारण स्थिति विकट बनी हुई है। त्रिजटा स्नान के लिए शनिवार को संगम तट पर लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े।

भोर से ही हर-हर महादेव और गंगा मइया के गगनभेदी जयघोष के साथ डुबकी लगने लगी। कल्पवासियों, संतों ने डुबकी के साथ संगम समेत अन्य घाटों पर त्रिजटा की पूजा-आरती की। मेला प्रशासन ने रात आठ बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का दावा किया। अब तक कुल 51. 47 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मान्यता है कि त्रिजटा स्नान पर संगम में डुबकी लगाने वालों को पूरे कल्पवास का फल प्राप्त हो जाता है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *