वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विरोध में सुबह-सुबह हाजीपुर में आरजेडी के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर गए. गर्दनिया चौक पर महुआ से आरजेडी के विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. चक्का जाम से महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग पैदल जाते दिखे. आरजेडी समर्थक पार्टी का झंडा हाथ में लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते दिखे।जहानाबाद में आरजेडी समर्थकों ने जहानाबाद में (कोर्ट रेलवे स्टेशन पर) पटना-गया पैसेंजर को रोकने की कोशिश. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे आकर प्रदर्शन किया.

स्टेशन के समीप काको मोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया।आरा में भी आरजेडी के नेता और समर्थक बिहार बंद को सफल बनाने के लिए उतरे. जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व आरजेडी विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बंद समर्थकों ने जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोका. आरजेडी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता ट्रेन के आगे खड़े हो गए और सरकार के विरोध में नारे लगाए. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को वापस लेने की मांग करते दिखे।