Blog

टैरिफ पर चीन को ट्रंप ने दी बड़ी राहत,ट्रेड वॉर पर सबसे बड़ी खबर!

टैरिफ पर चीन को ट्रंप ने दी बड़ी राहत,ट्रेड वॉर पर सबसे बड़ी खबर!
  • PublishedOctober 30, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 6 साल बाद आज मुलाकात हुई. दोनों नेता साउथ कोरिया के बुसान में मिले, जहां उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन किया और करीब दो घंटे तक द्विपक्षीय बातचीत की. 2019 में जापान के ओसाका में हुई पिछली मुलाकात के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन इस बार की बैठक में माहौल कुछ बदला-बदला नजर आया. शी जिनपिंग ने ट्रंप की जंग रोकने और शांति बहाल करने की कोशिशों की तारीफ भी की.बैठक के बाद ट्रेड वॉर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि चीन से आने वाले आयातों पर लगने वाले टैरिफ (शुल्क) में अब कटौती की जाएगी. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापारिक तनाव में अब राहत मिल सकती है.

बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी कि चीन से आने वाले सामानों पर लगने वाले भारी-भरकम टैरिफ को 57% से घटाकर 47% किया जाएगा. ट्रंप ने इस मुलाकात को शानदार बताते हुए कहा कि इस दौरान कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. माना जा रहा है कि इस 10% की कटौती से व्यापारिक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत हुई है.राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देश बहुत जल्द एक बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए चीन की यात्रा पर जाएंगे. इस घोषणा को दोनों महाशक्तियों के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नई शुरुआत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.‘रेयर अर्थ’ पर भी सुलझा मामलाइस बैठक का एक और महत्वपूर्ण परिणाम ‘रेयर अर्थ’ (Rare Earth Elements) को लेकर निकला, जिसकी सप्लाई पर चीन का दबदबा है. ट्रंप ने कहा, “‘रेयर अर्थ’ पर कोई बाधा नहीं है… यह मुद्दा पूरी तरह सुलझ गया है.”ट्रंप के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चीन इन महत्वपूर्ण तत्वों का निर्यात जारी रखेगा. यह खबर टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इन उद्योगों की सप्लाई चेन इन तत्वों पर बहुत अधिक निर्भर करती है और सप्लाई रुकने का खतरा बना हुआ था.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *