अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को व्यापार के जरिए रोककर संभावित परमाणु युद्ध टाल दिया था. ट्रंप ने यह बयान सोमवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान दिया.ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्धों के बीच समाधान निकालने में सफलता पाई है. आपके पास भारत और पाकिस्तान का उदाहरण है, जो उस दिशा में बढ़ रहे थे, जहां अगले एक हफ्ते में परमाणु युद्ध हो सकता था, लेकिन हमने व्यापार का इस्तेमाल करके हालात संभाले.”उन्होंने आगे कहा, “मैंने साफ कहा कि जब तक आप (भारत-पाक) आपसी विवाद नहीं सुलझाते, तब तक अमेरिका व्यापार पर बात नहीं करेगा. इसके बाद ही स्थिति शांत हुई.”यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने यह दावा किया हो. 10 मई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता से पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए.

तब से लेकर अब तक उन्होंने दर्जनों बार यही बयान दोहराया है कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को खत्म कराने में निर्णायक भूमिका निभाई.हालांकि, भारत सरकार पहले ही ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर चुकी है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ स्तर) की सीधी बातचीत के बाद बनी थी, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से.विदेश मंत्रालय ने उस वक्त साफ किया था कि भारत अपने द्विपक्षीय मामलों में बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करता और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए वह सैन्य चैनलों के जरिए पाकिस्तान से बात करता रहा है।