नीतीश सरकार की ओर से आज दो विधेयक किए जाएंगे पेश,हंगामेदार रह सकती है विधानसभा की कार्यवाही

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं, आज प्रश्न काल में सदस्यों की ओर से कई विभागों के प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे हाफ में सरकार की ओर से खेल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 और बिहार सरकारी परिसर आवंटन, किराया, वसूली और बेदखली संशोधन विधेयक 2024 भी पेश होगा।विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी. प्रश्न काल में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से संबंधित प्रश्न ले जाएंगे।

उसके बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देगी।दूसरे हाफ में सरकार की ओर से दो विधेयक पेश किए जाएंगे. बिहार सरकारी परिसर के आवंटन, किराया, वसूली और बेदखली से संबंधित संशोधन विधेयक 2024 पेश होगा. भवन निर्माण विभाग की ओर से इसे पेश किया जाएगा. अभी हाल में पशुपति पारस का सरकारी आवास लेने पर काफी विवाद हुआ था. पहले भी सरकारी आवास को लेकर विवाद हो चुका है और उसी को ध्यान में रखकर सरकार के तरफ से संभवत यह विधेयक लाया जा रहा है।

Exit mobile version