Blog

देश की गरिमा के साथ समझौता नहीं करेगा यूक्रेन,जेलेंस्की की चेतावनी से शांत हुए ट्रंप

देश की गरिमा के साथ समझौता नहीं करेगा यूक्रेन,जेलेंस्की की चेतावनी से शांत हुए ट्रंप
  • PublishedNovember 22, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वाशिंगटन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का एक संभावित रास्ता खोज लिया है, लेकिन इस योजना की दिशा तय करने की अंतिम मंजूरी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की सहमति पर निर्भर करेगी। वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि चर्चा आगे बढ़ रही है, लेकिन भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब युद्ध को लगभग तीन साल होने को हैं और शांति के नए प्रयासों पर दुनिया की नजरें टिकी हैं।ट्रंप प्रशासन के भीतर फिलहाल शांति योजना पर चर्चा चल रही है, जो अभी मसौदे के रूप में है और इसमें बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव कीव के सामने विचार के लिए रखा गया है, लेकिन अंतिम रूप देने से पहले कई चरणों से गुजरेगा। योजना में 28 बिंदु शामिल बताए जा रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे देखने के बाद समर्थन भी दिया है।उधर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि देश अपनी इतिहास की सबसे चुनौतीपूर्ण घड़ी में खड़ा है।

कीव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने चेताया कि इस प्रस्ताव पर फैसला बेहद कठिन है क्योंकि इससे या तो देश की गरिमा प्रभावित होगी या एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साझेदार के साथ संबंधों पर असर पड़ेगा। उन्होंने दोहराया कि वे किसी भी कीमत पर यूक्रेन की गरिमा और स्वतंत्रता से समझौता नहीं करेंगे।चर्चा में शामिल एक पश्चिमी अधिकारी के मुताबिक, प्रस्ताव में पूर्वी डोनबास क्षेत्र से जुड़े विवादित बिंदु शामिल हैं, जिनमें यूक्रेन को कुछ इलाकों पर दावा छोड़ने और अपनी सैन्य क्षमताओं पर सीमाएं स्वीकार करने की बात हो सकती है। बदले में अमेरिका की ओर से सुरक्षा गारंटी दिए जाने की संभावना है। हालांकि यूक्रेन पहले भी ऐसे प्रस्तावों को खारिज कर चुका है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *