महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये,इस राज्य के महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा

मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार की ओर से लाडली बहन योजना जैसी अलग-अलग योजनाएं चल रही हैं. इसी तरह अब हरियाणा में भी महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी. हरियाणा में भी अब लाडली बहना योजना की तरह मुख्यमंत्री लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत होने जा रही है.इस योजना के लिए महिलाओं को ज्यादा लंबा इंतजार भी नहीं करना होगा. 25 सितंबर से ही इस योजना को राज्य में शुरू करने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया है. हरियाणा में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई, इस योजना का नाम दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना होगा. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ही राज्य में इस योजना की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना में राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. ये राशि सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगीइस योजना के तहत हरियाणा की सभी महिला को पैसे नहीं दिए जाएंगे. बल्कि इसके लिए पात्र महिलाओं को ही ये सहायता राशि दी जाएगी.

इस योजना के लिए वही महिलाएं हकदार होंगी, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम होगी. इसके साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. 23 साल से ज्यादा उम्र की शादीशुदा और अविवाहित हर महिला को लाडो लक्ष्मी योजना लाभ ले सकेंगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास कुछ दस्तावेज होना भी जरूरी हैं. इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, परिवार आईडी पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं.इसके साथ ही इस योजना का लाभ वहीं महिला ले सकेंगी, जिनके पति पिछले 15 सालों से हरियाणा में रह रहे हो. अविवाहित महिलाओं को भी 15 सालों से हरियाणा में रहना जरूरी है. तभी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत राशि दी जाएगी. शुरुआत में योजना के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इस योजना का लाभ लाखों महिलाओं को होगा.मुख्यमंत्री ने खुद किया ऐलानआज मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हरियाणा सरकार हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर रही है। यह योजना 25 सितंबर 2025 से लागू होगी।इस योजना के अंतर्गत 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएँ (विवाहित एवं अविवाहित), pic.twitter.com/aNcJVkI0WL— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 28, 2025योजना को लागू करने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हरियाणा सरकार हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर रही है.यह योजना 25 सितंबर 2025 से लागू होगी. इस योजना के अंतर्गत 23 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं (विवाहित एवं अविवाहित), जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये तक है, उन्हें हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. सशक्त नारी, सशक्त समाज, सशक्त हरियाणा ही हमारा संकल्प है”हरियाणा से पहले 11 राज्यों में इस तरह की योजना चल रही है. इसमें दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना चल रही है, जिसके तहत महिला को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं कर्नाटक में मृह लक्ष्मी योजना के तहत महिला को हर महीने दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता, तमिलनाडु में कलैग्नार महिला अधिकार योजना के तहत एक हजार आर्थिक सहायता, पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी भंडार योजना के तहत सामान्य कैटेगरी महिला को एक हजार और एससी-एसटी को 1200 रुपये की आर्थिक सहायता महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के तहत 1500 रुपये की आर्थिक सहायता, झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना के तहत एक हजार आर्थिक सहायता, उत्तर प्रदेश में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपये आर्थिक सहायता, हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये की आर्थिक सहायता और ओडिशा में सुभद्रा योजना के तहत एक साल में दो 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

Exit mobile version