Blog

आप उनसे पैसा ले लीजिए लेकिन वोट न दीजिए,प्रशांत किशोर ने जनता से की अपील

आप उनसे पैसा ले लीजिए लेकिन वोट न दीजिए,प्रशांत किशोर ने जनता से की अपील
  • PublishedNovember 2, 2025

बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रचार में लगी हुई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए गांव-गांव शहर-शहर जाकर प्रचार कर रहे हैं. शनिवार रात वह शेखपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार और पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा, “बिहार का विकास तब होगा, जब बिहार की जनता जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीतिक पार्टियों को वोट देगी.वहीं शेखपुरा से जन सुराज के उम्मीदवार के खिलाफ लड़ रहे अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक पुराने राजनेता और नीतीश कुमार की सरकार के सबसे भ्रष्ट नेता अशोक चौधरी हैं, वह JDU में हैं.

प्रशांत ने सर्वदलीय नेता हैं, पिता कांग्रेस में थे, बेटी एलजेपी (रामविलास) में है.इसके अलावा प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि अशोक चौधरी ने उन्हें धमकी दी थी. पीके ने कहा, “जब मैंने यह उजागर किया कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है, तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि वह मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. लेकिन 10 दिन बाद वह डर गए और कहा कि वह जनता की अदालत में जाएंगे.प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए अशोक चौधरी पैसा बांट रहे हैं. जिस पर उन्होंने जनता से कहा कि उन्होंने बिहार से 500-1000 करोड़ रुपये लूटे हैं और अब वह यहां पैसा बांट रहे हैं. आप सभी को वह पैसा लेना चाहिए, क्योंकि यह हमारा ही पैसा है जो हमसे लूटा गया है. साथ ही कहा कि वोट देते समय आपको मोहर जन सुराज को ही लगानी है.बिहार के चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सभाएं, रैलियां और जनसंपर्क कर रही हैं. बिहार में पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *