Blog

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण ने HIV आंकड़े को किया जारी,सीतामढ़ी वाले HIV संक्रमित मरीजों की संख्या को बताया गलत

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण ने HIV आंकड़े को किया जारी,सीतामढ़ी वाले HIV संक्रमित मरीजों की संख्या को बताया गलत
  • PublishedDecember 12, 2025

बिहार के सीतामढ़ी से एक खबर आई कि यहां एचआईवी मरीजों की संख्या को लेकर स्थिति काफी भयावह है. मीडिया में खबरों के चलने के बाद अब इस पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से सफाई दी गई है. इसे पूरी तरह भ्रमित करने वाला और तथ्यहीन बताया है. समिति का कहना है कि प्रस्तुत किए जा रहे आंकड़े वास्तविक स्थिति से बिल्कुल परे हैं.समिति के अनुसार, सीतामढ़ी जिले में ICTC (एचआईवी जांच एवं परामर्श केंद्र) की शुरुआत वर्ष 2005 में तथा ART (एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी) केंद्र की स्थापना एक दिसंबर 2012 को हुई थी. वर्ष 2005 से अब तक यानी पिछले 20 वर्षों में कुल लगभग 6900 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इनमें से कई मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, कुछ अन्य जिलों में स्थानांतरित हुए हैं, जबकि कुछ अन्य शहरों में अपना इलाज जारी रखे हुए हैं.

समिति की ओर से स्पष्ट किया कि सीतामढ़ी के ART केंद्र में इस समय 4958 मरीज नियमित रूप से एआरवी दवाओं का सेवन कर रहे हैं. वर्ष 2025-26 में अक्टूबर तक केवल 200 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं. समिति ने कहा कि 6900 मरीजों को वर्तमान संख्या बताना पूरी तरह तथ्य से परे है, क्योंकि यह दो दशकों का कुल समेकित डेटा है.प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने के दावे को भी भ्रामक बताया गया है. कहा गया कि अस्पतालों में प्रतिदिन वे ही पुराने रजिस्टर्ड मरीज पहुंचते हैं जो अपनी नियमित दवा या परामर्श के लिए आते हैं. बच्चों में संक्रमण के संदर्भ में समिति ने जानकारी दी कि अब तक केवल 188 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और इन सभी का नियमित इलाज चल रहा है.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *