Blog

बिहार में भी कोरोना ने दी दस्तक,पटना में मिले कोरोना के दो नए मरीज

बिहार में भी कोरोना ने दी दस्तक,पटना में मिले कोरोना के दो नए मरीज
  • PublishedMay 26, 2025

पटना में लगभग एक साल बाद कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जनता में चिंता का माहौल बन गया है. दोनों मरीज बेली रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मिले हैं. एक मरीज ने अस्पताल के अलावा निजी लैब में भी जांच कराया, जहां दोनों जगह रिपोर्ट पॉजिटिव आया. हालांकि दोनों मरीज अभी खतरे से बाहर हैं।दोनों मरीज 22 मई को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती किया गया, जबकि दूसरे का ओपीडी में इलाज किया गया. तीन दिनों में भर्ती मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया. अस्पताल प्रबंधन ने इन मामलों की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को दे दी है।

पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की निःशुल्क जांच सुविधा पिछले एक साल से अधिक समय से बंद है. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, सरकार से अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है. निजी लैब में जांच पर 1000 से 1400 रुपये खर्च होने के कारण लक्षण वाले लोग भी टेस्ट कराने से कतरा रहे हैं. हालांकि इन दोनों सर्दी खांसी के मामले बढ़े हुए हैं और लोग इस मौसम में परिवर्तन देखते हुए अपना सिंप्टोमेटिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं। देश में कोविड के JN.1 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. हालांकि अब तक राज्य में इस वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है. पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर अभी के समय घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहन कर खुद को सावधान रख सकते हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *