Blog

भारत-पाकिस्तान मैच के प्रसारण पर लगे रोक,फिल्म इंडस्ट्री ने की PM मोदी से मांग

भारत-पाकिस्तान मैच के प्रसारण पर लगे रोक,फिल्म इंडस्ट्री ने की PM मोदी से मांग
  • PublishedSeptember 13, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रविवार 14 सितंबर को होने जा रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें एक साथ क्रिकेट के मैदान में नजर आने वाली हैं. इस मैच को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एशिया कप के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर आपत्ति जताई है. FWICE ने सोनी टीवी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांग की है कि इन मैचों का प्रसारण भारत में न किया जाए.फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज देश की सबसे बड़ी फिल्म तकनीशियन और कलाकारों का संगठन है, जिसमें 36 विभिन्न प्रकार के तकनीकी और कला वर्गों के कर्मचारी शामिल हैं. इस संगठन ने लेटर लिख कर सोनी टीवी से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का प्रसारण न करने की मांग की है. FWICE ने अपने लिखे लेटर में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी मैच का प्रसारण देश की जनता की भावनाओं के खिलाफ होगा.लेटर में फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा गया कि उस आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की कुर्बानी आज भी हर भारतीय के दिल को गहराई से छूती है. ऐसे समय में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच का प्रसारण करना हमारे शहीदों के बलिदान की अनदेखी करना और उनके खून का अपमान करने जैसा प्रतीत होता है.

वहीं अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. यह सिर्फ मनोरंजन और मुनाफे के चक्कर में देश की भावनाओं की अनदेखी है.FWICE ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के हवाले से कहा है कि इसमें भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग से पाकिस्तान या वहां के कलाकारों के साथ किसी भी तरह का सहयोग न करने का अनुरोध किया गया है. FWICE के प्रमुख अशोक जॉय ने इस लेटर पर साइन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित और हमारे नागरिकों की गरिमा को हमेशा किसी भी प्रकार के मनोरंजन या व्यावसायिक लाभ से ऊपर जगह दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सोनी टीवी द्वारा इस दिशा में उठाया गया कोई भी कदम राष्ट्र की भावनाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *