Blog

बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
  • PublishedJune 23, 2025

बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है.आज खासकर उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश और 19 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं और वज्रपात भी हो सकता है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज और अररिया में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और सुपौल में भी भारी बारिश के आसार हैं.आज सुबह 6:13 बजे से ही दरभंगा में येलो अलर्ट लागू है. वहीं गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान हैं. इसके साथ ही गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

हालांकि, दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन कई जगहों पर बादल बने रहेंगे और हल्की या मध्यम बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है. बीच-बीच में धूप भी निकलेगी।बीते रविवार को शिवहर में सबसे ज्यादा 135.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. अररिया में 78, नालंदा में 72.02, किशनगंज में 58.2 और कटिहार में 58.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. पटना, बक्सर, रोहतास और अन्य जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *