Blog

महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान,सब्जियों की कीमत हुई चार गुना

महंगाई से बेहाल हुआ पाकिस्तान,सब्जियों की कीमत हुई चार गुना
  • PublishedOctober 24, 2025

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष के बाद बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. अब इस तरह सीमा-पार व्यापार पर लगी रोक से दोनों देशों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं. इस महीने दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में टमाटर की कीमत अब चार गुना अधिक हो गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार 2,600 किलोमीटर के बॉर्डर पर जमीनी लड़ाई और पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद 11 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच बॉर्डर क्रॉसिंग बंद है.काबुल में पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जान अलोकोजे ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लड़ाई शुरू होने के बाद से सभी व्यापार और आवाहाजी रुक गई हैं. अलोकोजे ने कहा, “हमारे पास प्रतिदिन निर्यात के लिए सब्जियों के लगभग 500 कंटेनर होते हैं, जिनमें से सभी खराब हो गए हैं.”वहीं उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में मुख्य तोरखम सीमा पार पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, सीमा के दोनों ओर सामान के लगभग 5,000 कंटेनर फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बाजार में पहले से ही टमाटर, सेब और अंगूर की कमी है. रॉयटर्स के अनुसार पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने इस मामले पर टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर झड़पें तब शुरू हुईं जब इस्लामाबाद ने मांग की कि काबुल उन आतंकवादियों को नियंत्रित करे जो सीमा के पार पाकिस्तान पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के इन उग्रवादियों को अफगानिस्तान में पनाह मिला हुआ है. तालिबान ने इस आरोप से इनकार किया है. इसी के बाद पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को निशाना बनाने का दावा करते हुए काबुल पर हवाई हमले कर दिए. जवाब में तालिबान ने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया. दोनों तरफ दर्जनों मौते हुईं.आखिर में कतर और तुर्की द्वारा आयोजित वार्ता में पाकिस्तान और तालिबान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी. अभी दोनों पक्षों के बीच समझौता जारी है, लेकिन सीमा व्यापार अभी भी बंद है. वार्ता का अगला दौर 25 अक्टूबर को इस्तांबुल में होगा.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *