12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र,मोदी सरकार को घेरेगी विपक्ष

इस साल संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष एक सार्थक सत्र चाहता है.दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने मानसून सत्र 2025 में कांग्रेस ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी ने पांच प्रमुख मुद्दों की सूची तैयार की है, जिन पर वह संसद में जोरदार हमला बोलेगी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपने दावे को दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. ट्रंप ने तो यहां तक दावा कर दिया कि व्यापार के जरिए उन्होंने संभावित परमाणु युद्ध टाल दिया था. कांग्रेस पार्टी सरकार से यह सवाल करेगी कि ऐसे मामलों में भारत की विदेश नीति और राजनयिक प्रतिक्रिया इतनी कमजोर क्यों रही.बिहार में मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्ष पहले ही सवाल उठा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को संसद में घेरने की योजना बनाई है।केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर कांग्रेस जोर देगी.

पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया.मणिपुर से लेकर यूपी और मध्यप्रदेश तक महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बनाई है. महिला सुरक्षा, न्याय और तेजी से कार्रवाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार की जवाबदेही तय करने की कोशिश करेगा।