Blog

आपसी मतभेद को करना होगा खत्म,मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं से किया आग्रह

आपसी मतभेद को करना होगा खत्म,मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं से किया आग्रह
  • PublishedNovember 30, 2024

कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी चुनावों के लिए सख्त दिशा-निर्देश देते हुए पार्टी की एकता और अनुशासन को सर्वोपरि बताया. खड़गे ने पार्टी की हालिया चुनावी विफलताओं पर आत्ममंथन करते हुए कहा कि “हम आपसी मतभेदों और कमजोरियों को सुधारने में ही जीत हासिल करेंगे।खरगे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कई बार हम खुद अपने सबसे बड़े शत्रु बन जाते हैं. हम खुद अपने बारे में नकारात्मक और हताशापूर्ण बातें करेंगे और ये कहेंगे कि हमारा कोई नैरेटिव नहीं है तो मैं पूछता हूं कि नैरेटिव बनाना और उसको जनता तक पहुंचाना किसकी जिम्मेदारी है? ये हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है. जो नैरेटिव हमने राष्ट्रीय स्तर पर सेट किया था, वो अभी भी लागू है।

पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा, “साथियों 2024 के लोक सभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी ने नए जोश-खरोश के साथ वापसी की थी. लेकिन उसके बाद हुए, 3 राज्यों के चुनावी नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे. INDIA parties ने 4 में से 2 राज्यों में सरकार बनाई. लेकिन हमारा प्रदर्शन उम्मीद से नीचे रहा. भविष्य के लिहाज से यह हमारे लिए चुनौती है।खरगे ने प्रियंका गांधी वायनाड और रवींद्र वसंतराव चव्हाण को नांदेड़ में लोकसभा उपचुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा में उत्साहजनक नतीजों के बाद विधानसभा चुनावों में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाना पार्टी के लिए आत्ममंथन का विषय है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *