Blog पटना बिहार

बिहार में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए क्या है नई रेट?

बिहार में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,जानिए क्या है नई रेट?
  • PublishedOctober 17, 2024

आज 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 13 पैसे और डीजल के रेट में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.30 रुपये और डीजल की कीमत 94.01 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 106.06 रुपये और डीजल का दाम 92.87 रुपये है।

बिहार में आज का पेट्रोल का नया रेट:

सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.66 रुपये, वैशाली -105.32 रुपये, औरंगाबाद-106.97 रुपये, गया-106.14 रुपये, दरभंगा-105.99 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.99 रुपये, भागलपुर-106.61, किशनगंज-107.68 रुपये, मधुबनी-106.55, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.23 रुपये, बांका-105.86 रुपये।

डीजल का नया दाम:

गया-92.94 रुपये, दरभंगा-92.78, मुजफ्फरपुर -92.78 रुपये, भागलपुर-93.36, किशनगंज-94.36 रुपये, मधुबनी-93.31 रुपये, भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.07 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.41 रुपये, वैशाली -92.17 रुपये, औरंगाबाद-93.72 रुपये, बांका-92.66 रुपये।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *