Blog

NDA सांसदों से पीएम ने की अपील,कहा-लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम करे

NDA सांसदों से पीएम ने की अपील,कहा-लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम करे
  • PublishedDecember 9, 2025

संसद भवन में मंगलवार सुबह एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पीएम मोदी समेत सभी एनडीए सांसद शामिल हुए. बैठक में NDA नेताओं की तरफ से बिहार चुनाव में शानदार जीत के लिए पीएम मोदी सम्मान किया गया. इस दौरान पीएम ने सांसदों को संबोधित किया और कई मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने सांसदों को जनता से जुड़ने की बात कही है. संसद भवन परिसर में हुई एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहे.केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक को लेकर बताया कि पीएम मोदी ने सारे सांसदों को देश के अपने राज्य के लिए क्षेत्र के लिए क्या क्या करना है उस पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही रिफॉर्म पर जोर दिया है. केवल आर्थिक नहीं बल्कि हर क्षेत्र में रिफार्म में होने चाहिए. पीएम ने सांसदों से कहा कि लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम करे.पीएम मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए काम करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि रूल्स रेगुलेशन अच्छा है.

लेकिन, जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए. कानून जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए है. खेल कूद को लेकर कहा है तेजी से और काम हो. उन्होंने सांसदों से युवाओं से जुड़ने का भी आग्रह किया. किरेन रिजिजू ने बताया कि बैठक में सबसे ज़्यादा ज़ोर इस बात पर दिया गया कि देश के हर क्षेत्र में सुधार कैसे आगे बढ़ाए जाएं.किरेन रिजिजू ने दी जानकारीNDA पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी. राज्यसभा में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम पर 2 दिन की चर्चा का नेतृत्व करेंगे. कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम पर चर्चा चुनाव की वजह से हो रही है. ऐसा कहना गलत है.उन्होंने कहा, वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हुए हैं. यह तारीख हमने तय नहीं की है. जन्मदिन आगे-पीछे नहीं मनाए जाते. फिर इसे राजनीति से क्यों जोड़ा जा रहा है?

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *