Blog

लाल किले से संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी,सस्ती हो जाएंगी रोजमर्रा की चीजें

लाल किले से संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी,सस्ती हो जाएंगी रोजमर्रा की चीजें
  • PublishedAugust 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म का बड़ा ऐलान किया। पीएम ने कहा कि इस दिवाली देश के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पिछले आठ वर्षों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं। हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं। सामान्य मानवीय की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे…। इससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 8 साल से जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया। आठ साल के बाद समय की मांग है कि इसे हम रिव्यू करें। हमने हाई पावर कमेटी बनाकर रिव्यू करा.. राज्यों से विचार विमर्श किया.. हम नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे है। दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएगे। सामान्य मानवीय जरूरतें के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है।

ये टास्क फोर्स समय सीमा में इस काम को पूरा करे। वर्तमान नियम, कानून, नीतियां, रीतियां, 21वीं सदी के अनुकूल, वैश्विक वातावरण के अनुकूल और भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के संदर्भ में इस टास्क फोर्स की रचना की गई है।ये आगे बढ़ने का अवसर है, बड़े सपने देखने का अवसर है, बड़े संकल्पों के लिए समर्पित होने का अवसर है। अब देश रुकना नहीं चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है। एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते।पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है। पिछले साल मेरे देश के किसानों ने अनाज के उत्पादन में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये सामर्थ्य है मेरे देश के किसानों का।पीएम ने कहा कि हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है। दुनिया क्वालिटी को स्वीकार करती है। हमारी गुणवत्ता सबसे ज्यादा हो और सरकार के भी प्रयास हो.. रा मैटिरियल की उपलब्धि हो। हमारी प्रोडक्शन का कास्ट कम कैसे हो.. हम सभी जो उत्पादन के क्षेत्र में लगे हैं..उनका मंत्र होना चाहिए ..दाम कम लेकिन दम ज्यादा.. हमारी हर प्रोडक्ट का दम ज्यादा हो लेकिन दाम कम हो।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *