Blog

सोना के भाव में आई बंपर गिरावट,जल्द कर लें खरीदारी नहीं तो फिर से बढ़ जाएगा दाम

सोना के भाव में आई बंपर गिरावट,जल्द कर लें खरीदारी नहीं तो फिर से बढ़ जाएगा दाम
  • PublishedJune 27, 2025

वेस्ट एशिया में शांति के बाद जहां एक तरफ क्रूड ऑयल का भाव तेजी से नीचे गिरा तो वहीं दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने की चमक फीकी पड़ती हुई दिख रही है.आज यानि की 27 जून 2025 को सोना के दाम में एक बार फिर से गिरावट दर्ज हुई है और 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,930 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले इसकी कीमत 98,940 रुपये थी. जबकि 22 कैरेट सोना आज 90,680 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,190 रुपये के भाव से बिक रहा है. चांदी की कीमत आज 1,07,890 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि एक दिन पहले ये 1,07,900 रुपये के भाव से बिक रही थी.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,930 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और अमरावती में 90,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

इसी तरह से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, अमरावती में 18 कैरेट सोना 74,180 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं मुंबई में में 18 कैरेट सोना 74,730 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. जबकि चेन्नई, कोलकातार, चंडीगढ़ और अमरावती में 18 कैरेट सोना 74,180 रुपये के भाव से बिक रहा है।दरअसल, सोने और चांदी का भाव रोजाना के आधार पर तय किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय जगत में उथल-पुथल के साथ ही एक्सचेंज रेट, डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, क्रूड ऑयल जैसे फैक्टर का सोना-चांदी के दाम पर सीधा असर पड़ता है. इसके अलावा, भारतीय समाज में सोने को खास आर्थिक और सामाजिक स्थान प्राप्त है. किसी भी पर्व-त्योहार से लेकर शादी जैसे कार्यों में सोने को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके साथ ही, यहां पर किसी भी परिवार के साथ सोने का होने उस परिवार की संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।एक दूसरा फैक्टर ये भी है कि चाहे कितनी भी मंहगाई हो, सोना ने हमेशा ज्यादा रिटर्न देनेवाला खुद को साबित किया है. जब भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसी स्थिति होती है और निवेशकों के मन में किसी तरह की शंका होता है तो सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर वे सोने में पैसा लगाना ही बेहतर मानते हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *