Blog

साहसिक कार्य के लिए आरिफ भाई को उद्धव ठाकरे ने आज किया सम्मानित,मुंबई नाव हादसे से जुड़ा हुआ है पूरी कहानी

साहसिक कार्य के लिए आरिफ भाई को उद्धव ठाकरे ने आज किया सम्मानित,मुंबई नाव हादसे से जुड़ा हुआ है पूरी कहानी
  • PublishedDecember 24, 2024

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेट ऑफ इंडिया पर 20 दिसंबर को नाव हादसा हुआ था. इसमें 14 लोगों की जान गई थी. लेकिन आरिफ भाई की वजह से कई लोगों की जिंदगी बच गई थी. अब मंगलवार को उसका उनको इनाम मिला है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन्हें सम्मानित किया है.बताया जाता है कि आरिफ ने 30 मिनट के भीतर ही 30 लोगों को बचाया था. जिस समय नाव हादसा हुआ उस दौरान आरिफ मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर नाव चालक के तौर तैनात थे. जानकारी मिलते ही आरिफ घटना स्थल पर पहुंचे. आरिफ भाई के इस काम से प्रभावित होकर उद्धव ठाकरे ने उन्हें सम्मानित किया है.बुधवार की दोपहर मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही एक नौसेना की नौका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.

एलीफेंटा द्वीप एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है जिसमें प्राचीन गुफाएं हैं. ‘नील कमल’ नामक नौका पर 100 से अधिक यात्री सवार थे, जो दुर्घटना के कारण पलट गई.नवी मुंबई स्थित ‘जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी)’ की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई में तैनात जवान ने कहा, हमने देखा कि लोग अपने बच्चों को समुद्र के पानी में फेंकने के लिए तैयार थे, यह सोचकर कि वे डूबते जहाज से बच जाएंगे. मैंने उनसे कहा कि वे घबराएं नहीं और ऐसा प्रयास न करें. हमने जल्द ही स्थिति को संभाल लिया.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *