Blog

मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए खूब बोले पीएम मोदी,बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा

मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए खूब बोले पीएम मोदी,बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा
  • PublishedJuly 18, 2025

पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी जिले के दौरे पर आए। यहां मोतिहारी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार को कई सौगातें भी दीं। बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने भोजपुरी में संबोधन को शुरू करते हुए कहा, “सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। आ उनका से हम आशीर्वाद मांगतानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे।” पीएम मोदी ने कहा कि “चंपारण की धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी की लड़ाई में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई, अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य बनाएगी।”पीएम मोदी ने कहा, “पूरब के देश विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं। जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास में आगे जा रहे हैं, वही दौर हमारे देश में पूर्वी राज्यों का है।

जैसे पश्चिम में मुंबई है वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा, जैसे पश्चिम में गुरुग्राम है वैसा अवसर गयाजी में हो, पुणे की तरह पटना में विकास हो, बेंगलुरु की तरह बीरभूम के लोग आगे बढ़ें। पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं, जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो यूपीए के दस साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास मिले, यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, जिसके बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुणा ज्यादा है उसका आंकड़ा अभी सम्राट चौधरी जी बता रहे थे। कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार देती है। ये पैसा बिहार में जनकल्याण में काम आ रहा है।”पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशकों पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था। गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। शासन में बैठे लोगों की यही सोच थी कि कैसे गरीब का पैसा लूट लें। लेकिन बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आपने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। पिछले 11 सालों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से 60 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए। यानी नार्वे, न्यूजीलैंड और सिंगापुर की जितनी कुल आबादी है, उससे ज्यादा हमने अकेले बिहार में गरीबों को घर दिए हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं और ये गिनती लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। आज भी 12000 से ज्यादा परिवारों को पक्के घर में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 40000 परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए उनके खाते में सीधे पैसे भेजे गए हैं। आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। उनके राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे। वो डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो मकान मालिक को ही उठवा लिया जाएगा।”पीएम मोदी ने कहा, “हमारा विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार। बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों को रोजगार के लिए भी नए निश्चय लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है। बिहार में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा योजना को और गति दी गई है। इसके तहत लाखों लोगों को लोन दिए गए हैं। आरजेडी के वो लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते। जो लोग रोजगार देने के नाम पर आपकी जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हैं। एक ओर लालटेन का राज वाला बिहार था एक ओर नई रोशनी वाला बिहार है। ये सफर बिहार ने एनडीए के साथ चलकर पूरा किया है, इसलिए बिहार का संकल्प अटल एनडीए के साथ हरपल।”

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *