Blog

दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना की बढ़ी मुश्किलें,अब उगलेगा दाऊद इब्राहिम का हर एक राज

दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना की बढ़ी मुश्किलें,अब उगलेगा दाऊद इब्राहिम का हर एक राज
  • PublishedOctober 29, 2025

दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स की फैक्ट्री संभालने वाले ड्रग तस्कर दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. दानिश चिकना दाऊद इब्राहिम का करीबी है, जो भारत में ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है. इससे पहले भी NCB ने उसे गिरफ्तार किया था. उसपर आरोप था कि डोंगरी इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहा है. उसका असली नाम दानिश मर्चेंट है. गोवा में होने वाली यह गिरफ्तारी NCB मुंबई के जरिए हुई है. इस गिरफ्तारी से दाऊद के ड्रग्स कारोबार को बड़ा झटका लगा है.पुलिस मामले में आगे की जांच में दानिश चिकना से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इससे पहले भी उसे पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. वहीं 2019 में एनसीबी के डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों की ड्रग्स बरामद की थी. उस समय जहां ड्रग पकड़ी गई थी. वहां सब्जी की दुकान संचालित की जा रही थी. इसी दुकान की आड़ में ही पूरे कारोबार को चलाया जा रहा था.

उस समय, मर्चेंट को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि वह कुछ ही समय बाद जेल से बाहर आ गया था. चिकना ही दाऊद के पूरे ड्रग कारोबार को मैनेज करता है. पूरे मुंबई समेत देशभर में उसका नेटवर्क काम करता है. कई बार गिरफ्तार होने के बाद भी वह ड्रग कारोबार चला रहा है. हालांकि पुलिस ने पहले ही उसकी फैक्ट्री को ढहा दिया था.दानिश, दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है. दाऊद के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं. पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था. गोवा से गिरफ्तार होने के बाद पुलिस उसे मुंबई लेकर आएगी. जहां उससे पूरे ड्रग कारोबार को लेकर पूछताछ की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *